
Mahesh Navmi 2021
सादर जय महेश!
बड़े हर्ष का विषय है कि श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर के गौरवशाली इतिहास में समाज के भामाशाह द्वारा आर्थिक सहयोग से यह प्रयास रहा है कि अर्थाभाव के कारण कोई भी स्वजातीय बंधु, बालक बालिकाओं, वृद्धजन, विधवा बहिने एवं असहाय बंधु शिक्षा, चिकित्सा एवं भरण पोषण से वंचित न रहे।
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा महेश नवमी 2021 के वार्षिकोत्सव पर आयोजित एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में आप सादर आमंत्रित हैं ।
दि : शनिवार 19 जून, 2021 प्रात: 9:30 से 11 बजे
मुख्य अतिथि : श्रीमान श्रीगोपाल जी काबरा, President & M.D., RR KABEL LTD, मुम्बई
कार्यक्रम की रूपरेखा :
स्वागत उदबोधन • झाँकी एवं वंदना संग नृत्य प्रस्तुति • भजन-गंगा गायन प्रतियोगिता के परिणाम एवं झँलकियाँ • मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष जी का उद्बोधन • भगवान महेश पर विशेष व्याख्यान • ऑनलाइन सामुहिक महेश आरती
व्याख्यान विशेष :
“कुछ पल महेश के नाम” वक्ता : पं विजय शंकर जी मेहता, शांतम उज्जैन से
सीधा प्रसारण : CITY LIVE के यू-ट्यूब लिकं द्वारा : https://youtu.be/Jop2ELG_2ok
कृपया निम्न सामग्री से थाली सजाकर प्रात: 10:50 पर सपरिवार ऑनलाइन सामुहिक आरती करें : भगवान महेश की तस्वीर, आसन, पुष्प-माला, पूजा की थाली, अगरबत्ती, जल-पात्र, केशर- चंदन तिलक, रोली, मोली, चावल, तिलकदानी, शँख, घंटी आदि ।
श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा आगामी 19 जून, 2021 को होने वाले महेश नवमी के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भक्ति-भावना से ओत-प्रोत, “ भजन - गंगा ” ऑनलाइन एकल अथवा सामुहिक भजन गायन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आप और आपका परिवार सादर आमंत्रित हैं ।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु ,नीचे दिये गये google form पर नियमानुसार आवेदन करें :
https://forms.gle/DVD6WA2c1WcWYh3P6
तथा अधिकतम 2 मिनट के एकल अथवा सामुहिक भजन गायन के Horizontal विडियो के साथ ही अपना संक्षिप्त विवरण भी इस What’s app number पर भेजें:
9723057521 भावना झँवर सारडा (कार्यक्रम संचालिका)
विडियो भेजने की अंतिम तिथि : दि. 11 जून 2021
निर्णायक गणों द्वारा चयनित विजयी प्रविष्टियों को महेश नवमी पर लाइव टेलिकास्ट में दिखाया जायेगा तथा एकल एवं सामुहिक वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा ।
पुरस्कार प्रायोजक :
आशीष रामदास मंत्री, (गणगौर बेसन वाले)
विनीत : प्रदीप बाहेती - अध्यक्ष, गोपाल लाल मालपानी - महामंत्री, प्रवीण लढ्ढा- साँस्कृतिक मंत्री, सत्यनारायण काबरा- (श्रीमाधोपुर वाले)- |
कार्यक्रम संयोजक रजनी माहेश्वरी - अध्यक्ष, महिला परिषद आशीष मंत्री - अध्यक्ष, नवयुवक मंडल सम्पर्क सूत्र : 9829034358 and 9829019451 |
प्रतियोगिता के नियम : ( तीन नये बिन्दुओं के साथ)
1. भजन निम्न तीन श्रेणी में गाये जा सकेगें :
A. एकल गायन -21 वर्ष से नीचे,
B. एकल गायन -21 वर्ष से ऊपर,
C. परिवारजनों द्वारा सामुहिक गायन
2. अधिकतम दो मिनट के एकल अथवा सामुहिक भजन गायन का Horizontal विडियो रिकार्ड कर *9723057521 नम्बर पर What’s app करें ।
3. वीडियो के साथ ही भजन प्रस्तुति की पहली लाइन एवं निम्न विवरण :- गायक अथवा गायकों के नाम, आयु, पूरा पता, पिता / पति का नाम, व्यवसाय, मोबाइल नम्बर आदि भी भेजें।
4. वाध्य यंत्रों की संगत के साथ गायी गई प्रविष्टियों को वरीयता दी जायेगी ।
5. भजन किसी भी इष्टदेव, श्लोक, भक्ति भावना अथवा आध्यात्मिक संदेश पर गाये जा सकेंगे।
6. प्रतियोगिता में जयपुर के माहेश्वरी परिवार ही भाग ले सकेगें ।
7. प्रति परिवार अधिकतम दो प्रविष्टियाँ ही भेजी जा सकेगी।
8. इस प्रतियोगिता में नॉन प्रोफ़ेशनलस ही भाग ले सकेगें।
9. वीडियो रिकॉर्ड करते समय कृपया मोबाइल का एंगल हॉरिजन्टल ( Landscape ) रखें ।
10. निर्णायक गणों का निर्णय ही अंतिम और सर्वमान्य होगा ।
तीन नये बिन्दू :
11. इस प्रतियोगिता के लिये मोबाइल पर शुरू में दो शब्द : *“ महेश नवमी 2021 की शुभकामनाऐ ” *
बोल कर ही रिकॉर्ड कर गाये हुए भजन भेजें, पुराने गाये भजन के विडियो और अन्य कोई लिकं मान्य नहीं होंगे ।
12. भजन-गंगा गायन प्रतियोगिता के सभी वर्गों के विजेताओं की घोषणा महेश नवमी पर होने वाले LIVE TELECAST के दौरान ही की जायेगी ।
13. उपरोक्त किसी भी नियम की अवहेलना कर बनाये और भेजे गये सभी भजन विडियो को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा ।
आपके द्वारा महेश नवमी-21 के पावन अवसर पर महेश सेवा कोष में आर्थिक सहयोग राशि की स्वीकृति प्रदान करने पर हार्दिक आभार...
आपकी सहयोग राशि आयकर अधिनियम की धारा 80 जी में छूट के लिए मान्य होगी।
We have got so many donations from the Bhamashah of the Samaj and we are thankful to all of them. whether it is a big amount or a smaller one but i think everyone should contribute to the progress of Samaj.
स्व.श्री नन्दकिशोर जी परवाल स्मृति सेवा कोष (श्री सुरेश जी, अंकित जी, सुस्मित जी परवाल) |
श्री बजरंग लाल जी बाहेती |
सीए. शरद जी काबरा |
We again thank you to all the members who donate for a good reason.
महेश नवमी के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज जयपुर के सभी समाजबंधुओं के लिए मुख्य घोषणाएं -
1 माहेश्वरी समाज द्वारा विधवा पेंशन सहायतार्थ प्रतिमाह ₹2500 से बढ़ाकर ₹4000 की घोषणा तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है।
2.माहेश्वरी समाज पिछले 14 माह से कोरोना काल में कोविड हेल्पलाईन द्वारा मेडिकल, डॉ. से परामर्श, खाद्य सामग्री, एम्बूलेंस, ऑक्सिजन कन्संट्रेटर जैस सुविधाऐं देता रहा है।
3.केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिवार वालों के लिए जो भी योजनाएं शुरू की गई है उनके कागजात तैयार करवाने के लिए समाज कार्यालय में टीम बैठाई जा चुकी है।
4.कोरोना पीड़ित परिवारों को किसी भी प्रकार की लीगल सलाह या किसी सी.ए. से सलाह निःशुल्क प्रदान करवाने की व्यवस्था की गयी है एवं income tax returns जमा करवाने की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।
5..ई-मित्र द्वारा सुविधाएँ - राज्य एवं केन्द्र सरकार स्तर पर लागू की गई योजनाओं के कागताज तैयार करवाना, पालनहार, जनआधार, विधवा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि सुविधाएं समाज कार्यालय के माध्यम से करवाई जा रही हैं।
6.ECMS के विद्यालयों में पढ़ने वाले उन सभी माहेश्वरी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, किताबें एवं यूनीफार्म दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण हो चुकी हो।
7.कोरोना पीड़ित माहेश्वरी परिवारों के अन्य विद्यालयों में अध्ययन कर रहे बच्चों को रू.15,000 /- प्रति बच्चे वार्षिक सहायता दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी हो।
8. कोरोना पीड़ित माहेश्वरी परिवारों के वे छात्र-छात्राएं जो अन्य विद्यालयों में अध्यनरत है उन्हें ECMS के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।
9.कोविड प्रभावित माहेश्वरी परिवारों में यदि किसी को नौकरी चाहिए तो वह अपना बायोडाटा समाज कार्यालय में जमा करवा सकता है समाज उनको नौकरी दिलवाने में सहायता प्रदान करेगा|
10.नि शुल्क वैक्सिनेशन का कार्यक्रम समाज बंधुओं के लिए निरंतर चलाया जा रहा है एवं आगे भी यथावत् चलता रहेगा|।
11.माहेश्वरी डायलिसिस, डायग्नोटिस्क एवं रिसर्च सेन्टर का निर्माण 12000 sqft में करवाया गया। जिसमें डायलिसिस, डायग्नोटिस्क एवं फिजयोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ की गई है।
12.जयसिंह हाईवे पर विद्यालय हेतु 1558 वर्गगज जमीन का क्रय किया गया जिसका रजिस्ट्रीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जावेगा।
13.जुलाई माह से MHS संस्कृति तिलक नगर में नया प्री-प्राइमरी विद्यालय प्रारम्भ किया जाएगा। |
14.ईसीएमएस द्वारा 950 किलोवॉट के सोलार प्लांट को सुचारू रूप से स्थापित कर लगभग सालाना 1 करोड़ की बिजली का खर्च बचाया गया।।
15.ईसीएमएस रूलबुक तैयार हो चुकी है जिसमें HR, Administration और Finance नियमावली प्रथम बार बनाई गई है|
16.समाज विधान में 20 साल बाद संशोधन किया गया जिसके अन्तर्गत मुख्यत:
i) जोन की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 की गई।
ii) समाज, महिला परिषद एवं नवयुवक मण्डल के चुनावों को एक साथ करवाने का निर्णय लिया गया जिससे लाखों रूपये के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।
news source -WhatsApp message.