
Health Check up Camp By Rajesh Kalani Foundation
स्नेही स्वजन,
वैक्सिनेशन कार्यक्रम के सफलतम सम्पादन के साथ साथ राजेश कालानी फाउंडेशन वरिष्ठजनों की सेवार्थ लेकर आया है अपना नवीन प्रकल्प.. स्वास्थ्य जांच शिविर।
शुक्रवार, दिनांक 27 अगस्त 2021,
श्री कृष्णधाम वृद्धाश्रम, सेक्टर-2
विद्याधरनगर, जयपुर
समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
शिविर में सभी माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिकों के लिये कान, आंख, दांत, सामान्य चेकअप व फिजियोथेरैपी की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी, साथ ही जरूरत महसूस होने पर हियरिंग मशीन व चश्मा भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें।
06377506355
News Update :
वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच शिविर में 111 स्वजन लाभान्वित।
स्नेही स्वजनों,
"सर्वे संतु निरामया" के पावन भाव से राजेश कालानी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान सरकार एवं श्री कृष्णधाम वृद्धाश्रम के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 111 वरिष्ठ स्वजन नेत्र, कान, दांत, फिजियोथेरेपी तथा स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जांच करवा कर लाभान्वित हुए।
विशेषतः वरिष्ठजनों के लिए आयोजित इस शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक श्री नरेश जी ठकराल साहब IAS बतौर मुख्य अतिथि पधारे। शिविर में आई मेडिकल टीम में संतोकबा दुर्लभ जी, जयपुर डेंटल कॉलेज तथा CMHO मेडिकल टीम करीब 30 विशेषज्ञों ने भाग लिया।
शिविर में नेत्र, कान, दांत से जुड़ी जांचे की गई, साथ ही आंखों के चश्मे तथा कानों के लिए हियरिंग मशीन उपलब्ध करवाने के लिए ऑडियोमेट्री के लिए स्वजनों को चिन्हित किया गया। शीघ्र ही उन सब की आगामी जांचे भी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम को व्यवस्थित व सफलतम बनाने के लिए सर्वश्री मालचंद जी बाहेती, श्री शिव शंकर कोठारी, वृद्धाश्रम प्रबंधक श्री गोपाल तिवाड़ी, राजेश कालानी फाउंडेशन के तरुण कालानी, समाज के युवा कार्यकर्ता अरुण बाहेती, नवीन मूंधड़ा, राजीव बागड़ी, अभिषेक मूंधड़ा, विजय मोहता तथा नारी शक्ति में श्रीमती अनुराधा कचौलिया व श्रीमती राधिका बागड़ी आदि का विशेष योगदान रहा।
विशेष आभार शिविर में पहुंचे समस्त वरिष्ठ स्वजनों का, जिन्होंने इस शिविर में पहुंचकर हमे सेवा का ये सुअवसर प्रदान किया।
हम प्रतिबद्ध हैं कि मानव सेवा व समाज कल्याण का हमारा ये सफर आप सभी की शुभकामनाओ से निरंतर चलता रहे।
विनीत:
टीम राजेश कालानी फाउंडेशन